Description
अल-तक़सीम व अल-तक़यीद लि अल-क़ौल अल-मुफ़ीद (अल-क़ौल अल-मुफ़ीद का विभाजीय एवं नियामक रूपांतरण) : शेख डॉ. हैस़म सरहान द्वारा मूल रूप से अरबी भाषा में लिखी गई पुस्तक है, जिसका अनुवाद हिंदी भाषा में साबिर हुसैन मोहम्मद मोजीबुर रहमान ने किया है। वास्तव में यह अल्लामा मुह़म्मद बिन स़ालेह़ उस़ैमीन -रह़िमहुल्लाह- की पुस्तक “अल-क़ौल अल-मुफ़ीद अला किताबित्तौह़ीद” का संक्षिप्तीकरण है। उस तौह़ीद (एकेश्वरवाद) की व्याख्या करने के विषय में, जिसे अल्लाह तआला ने अपने दासों पर अनिवार्य करार दिया है, तथा उसकी विपरीत चीजें चाहे वो उसके मूल आधार के विरुद्ध हों जैसे शिर्क -ए- अकबर, अथवा उसके कमाल व पूर्णता के विरुद्ध हों जैसे शिर्क -ए- अस़ग़र, यह पुस्तक इन बातों का उत्तम ढंग से उल्लेख करने वाली सबसे उपयोगी समकालीन पुस्तकों में से एक मानी जाती है। लेखक ने इसे स्तंभ, सूचिपत्र एवं तालिका के रूप में सुंदर ढंग से तरतीब दे कर प्रस्तुत किया है, इसमें उन्होंने पुस्तक के अध्यायों में वर्णित दलीलों के समग्र उद्देश्यों एवं मूल अर्थों का उत्तम रूप में उल्लेख किया है। तथा प्रत्येक खण्ड की समाप्ती के पश्चात पाठक की पात्रता जाँचने के लिए प्रश्न एवं परीक्षा तैयार किये हैं। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इसे उबा देने वाली लम्बाई तथा अर्थ का अनर्थ करने वाली लघुता से बचते हुए संयोजित एवं संक्षिप्त रूप में तैयार किया गया है।