Description
नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की संक्षिप्त जीवनी: इस पुस्तक को डॉ. हैस़म सरहान ने मूल रूप से अरबी भाषा में लिखा है जिसका हिंदी भाषा में अनुवाद साबिर हुसैन ने किया है। इस पुस्तक को सरल रूप में तैयार किया गया है जिसका अध्यन करना प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए अपरिहार्य है जो नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के जीवन, उनकी सीरत, उनके गुण, उनकी शारीरिक एवं नैतिक विशेषताओं, तथा आपके सगे-संबंधियों एवं पत्नियों के विषय में जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक है। लेखक ने इसे स्तंभ, सूचिपत्र एवं तालिका के रूप में सुंदर ढंग से तरतीब दे कर प्रस्तुत किया है, एवं प्रत्येक खण्ड की समाप्ती के पश्चात पाठक की पात्रता जाँचने के लिए प्रश्न एवं परीक्षा तैयार किये हैं। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इसे उबा देने वाली लम्बाई तथा अर्थ का अनर्थ करने वाली लघुता से बचते हुए संयोजित एवं संक्षिप्त रूप में तैयार किया गया है।
sagandu tana 27